Volume : III, Issue : XI, December - 2013 मध्यप्रदेश में ग्रामीण उदयमिता के विकास में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटीयोजना का मूल्याकंन (वर्ष २००० - २०००९)दिनेश कुमार सिंघल , वैशाली तिवारी Published By : Laxmi Book Publication Abstract : वर्तमान में भारत की लगभग एक तिहाई आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है | स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात गरीबी उन्मूलन हेतु अनेक कार्यक्रम चलाये गये परंतु जनसंख्या वृद्धिके कारण गरीबी रेखा के नीचे जीवन – यापन करने वालो की बुल आबादी जो १९७३ – ७४ में ५६ प्रतिशत थी , वर्तमान में कम होकर लगभग ३६ प्रतिशत थी , वर्तमान में कम होकर लगभग ३६ प्रतिशत हो चुकी है , परंतु गरीबो की कुल संख्या में कोई कमी नहीं हुई | Keywords : Article : Cite This Article : दिनेश कुमार सिंघल , वैशाली तिवारी , (2013). मध्यप्रदेश में ग्रामीण उदयमिता के विकास में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटीयोजना का मूल्याकंन (वर्ष २००० - २०००९). Indian Streams Research Journal, Vol. III, Issue. XI, http://oldisrj.lbp.world/UploadedData/3385.pdf References : - अग्रवाल , डी. के. उदयमिता विकास , शिवा प्रकाशन , इन्दौर , २००९
- गुप्ता , डा. यू.सी एवं गुप्ता , डा . एल. डी. उद्यमिता विकास , कैलाश पुस्तक सदन , भोपाल , २००७
- गंगेल , डा.अरुण , मिश्रा डा.पी. के एवं जैन , डा.जिनेन्द्र कुमार , उद्यमिता विकास , म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी , भोपाल , २००५
- राजकीय प्रकाशन , स्व सहायता समूह व्यवहारिक मार्गदर्शिका म.प्र. ग्रामीण विकास विभाग भोपाल – २००३
- शर्मा , आर.ए. शोध प्रबंध लेखन , लायल बुक डिपो मेरठ , २००५
|
Article Post Production
Article Indexed In
|